
शिवपुरी: भौंती टीआई सुरेंद्र सिकरबार को पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने किया सस्पेंड.
कल रात भौंती में आम जनता व सरपंच से हुए विवाद का मामला सामने आने के बाद पुलिस कप्तान ने की कार्रवाई.
मामले के कई वीडियो हो रहे हैं वायरल, टीआई पर आरोप है कि वह शराब के नशे में चूर होकर ग्रामीणों को दिखा रहे थे बर्दी की हनक.
टीआई की कार्यप्रणाली को लेकर भौंती में बिगड़े माहौल के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीओपी ने संभाली कमान.
ग्रामीणों को समझाइश देते हुए बिगड़े माहौल को काबू किया गया.