भोपाल में खुला सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी आई केयर सेंटर

श्रीधरीयम आयुर्वेदिक नेत्र चिकित्सालय का शुभारंभ
निज संवाददाता
भोपाल, 28 दिसंबर। राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने आज यहां राज्य के सबसे बड़े सुपरस्पेशियलिटी आई केयर सेंटर श्रीधरीयम आयुर्वेदिक नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया। अस्पताल में आंखों की लगभग सभी प्रमुख बीमारियों के उपचार की व्यवस्था है और यहां मरीज के संपूर्ण स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार ही इलाज किया जायेगा। यह नया केंद्र श्रीधरीयम आयुर्वेदिक आई क्लिनिक्स, पंचकर्मा सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, हाउस नंबर 20, साक्षी बंगला, महाकाली लाइन, त्रिलंगा, भोपाल से परिचालन शुरू करेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने नेत्र रोगों के उपचार में आयुर्वेद को एक वैकल्पिक और किफायती तरीका बताया। श्रीधरीयम के डायरेक्टर, श्रीजीथ एनपी ने कहा, आंखों के विभिन्न रोगों के उपचार की विधियों का वर्णन प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथों में मिलता है। इस नई सुविधा के साथ, हम रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा और डायबेटिक रेटिनोपैथी से पीडि़त अधिकाधिक मरीजों का इलाज करने की आशा करते हैं, जो कि सबसे घातक नेत्र रोग माना जाता है और यह अंधत्व का कारण भी बन सकता है।
श्रीधरीयम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. नारायण नंबुथिरी ने कहा, हमें रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा और मधुमेह की रेटिनोपैथी के इलाज में लगभग 60 प्रतिशत सफलता मिली है, जबकि अन्य सभी मामलों में हमने पाया है कि आयुर्वेद हालत को खराब होने से रोकने में मददगार है।
आयुर्वेद में नेत्रों का समग्र रूप से इलाज हो जाता है। श्रीधरीयम के बिजनेस हेड, टॉम जोस ने कहा, आयुर्वेदिक नेत्र चिकित्सा के लिए हमने आयुर्वेदिक आई ड्रॉप्स और कैप्सूल तैयार किए हैं, जो परंपरागत औषधीय फॉर्मूलों के अनुसार हैं। श्रीधरीयम आयुर्वेदिक समूह आंखों की अनेक बीमारियों की आयुर्वेदिक उपचार सुविधाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अन्य फाउंडेशंस के साथ सहयोग करने का इच्छुक है। इसके प्रयासों और क्षमता को केंद्र ने भी स्वीकार किया है, जिसके चलते इन्हें केरल से बाहर भी अपने कार्य विस्तार में मदद मिली।