अब सीधे कम्प्यूटर पर दर्ज होंगे कथन

राजस्व कोर्ट में चलने वाली प्रोसेडिंग होगी ऑनलाइन

भोपाल 28 दिसंबर। राजस्व कोर्ट में भी चलने वाली प्रोसेडिंग अब ऑनलाइन की जाएगी। स्टेनों द्वारा लिखे जाने वाले कथन सीधे कम्प्यूटर पर दर्ज किए जाएंगे। अब पहले की तरह कथन स्टेनों द्वारा हाथ से नहीं लिखे जाएंगे। कंप्यूटर पर दर्ज होने के बाद में इसे ऑनलाइन कर दिया जाएगा। यह सब पब्लिक फोरम में ऑनलाइन होगा जिसके चलते कोई भी व्यक्ति कहीं भी बैठकर इसे देख सके। रेवेन्यु कैश मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) का नया वर्जन जल्द ही आने वाला है। वर्तमान में रेवेन्यु मामलों के लिए आरसीएमएस का 1.0 वर्जन चलाया जा रहा है। अब इसे अपग्रेड करने की तैयारी राजस्व विभाग ने कर ली है। इस नए वर्जन 2.0 तैयार किया जा रहा है। इसमें जमीन खरीदने से लेकर जमीन बेंचने तक होने वाले विवाद और उनके निपटारे भी ऑनलाइन दर्ज होंगे। इतना ही नहीं नए वर्जन में आपकी जमीन की लोकेशन और उसमें चल रहे विवाद की जानकारी भी दर्ज होगी। ताकि कोई भी जमीन खरीदने से पहले आप इसका रिकार्ड ऑनलाइन देख सके।