नववर्ष का शुभारंभ महासंयोग के साथनववर्ष का शुभारंभ महासंयोग के साथ

 2018 में स्वामी चन्द्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में तथा बुध के तृतीय भाव में रहने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेगें, सर्वार्थसिद्धि-अमृतसिद्धि-आनंद-रवि योग का महासंयोग

भोपाल, 28 दिसम्बर। नववर्ष 2018 का शुभारंभ पौष शुक्ल पक्ष 13 रविवार को मध्य रात्रि 12.1 मिनट पर कन्या लगन में होगा। सूर्योदय 1 जनवरी 2018 को धनु लगन में होगा। मां चामुंडा दरबार के पुजारी गुरूजी पंडित रामजीवन दुबे एवं ज्योतिषाचार्य विनोद रावत ने बताया कि सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि, आनंद, रवि योग का महासंयोग रहेगा। महिलाओं द्वारा व्रत पूर्णिमा सोमवार को मनाई जाएगी। साल की शुरुआत व अंत सोमवार के दिन से होगी। इस तरह का संयोग इसके पहले 2007 को देखने को मिला है। आगे 2024 में भी यह संयोग देखने को मिलेगा। ज्योतिषी द्वारा स्वामी चन्द्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में तथा बुध के तृतीय प्रकरण भाव में रहने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। वहीं शुक्र के स्वामित्व वाली तुला राशि में बृहस्पति मंगी की युति बनेगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार नए साल 2018 में दो ज्येष्ठ माह रहेंगे। नए वर्ष में प्राकृतिक आपदा एवं राजनीति में उथल-पुथल की संभावना है। आगामी वर्ष में आतंकवादी हमला होगा। दैनिक उपयोगी वस्तु का अभाव एवं महंगी होगी। प्रतिष्ठित राजनेता का अवसान होगा। ढैय्या शनि वृष, कन्या राशि, साढ़े साती शनि वृश्चिक, धनु और मकर राशि में रहेगे। 2018 में सूर्य एवं चन्द्र ग्रहण चन्द्रग्रहण 31 जनवरी को भारत में दिखेगा। 27 जुलाई भारत में दिखेगा। सूर्य ग्रहण 15 फरवरी भारत में नहीं दिखेगा। 13 जुलाई भारत में नहीं दिखेगा। 11 अगस्त को भी भारत में नहीं दिखेगा। धर्मशास्त्र में भी अधिकमासज्योतिष में चन्द्रमास से 354 दिन सौरमास 365 दिन का होता है इस कारण हर साल 11 दिन का अंतर आता है जो 3 साल में 1 माह से कुछ ज्यादा होता है चन्द्र और सौर मास के अंतर को पूरा करने के लिए धर्मशास्त्र में अधिकमास की व्यवस्था की गई है। वर्ष 2015 में दो आषाढ़ होने से अधिक मास की स्थिति बनी थी तब आषाढ़ 3 जून से शुरु होकर 30 जुलाई तक रहा लेकिन अधिकमास 17 जून से 15 जुलाई तक माना गया इससे पहले वर्ष 2012 में 18 अगस्त से 13 सितम्बर तक अधिक मास होने से दो भादों थे।
वर्ष का राशिफल
मेष- वर्ष 2018 में मेष के राशिफल के अनुसार साल की शुरुआत ऊर्जा और संकल्प से भरपूर है।  वृष- इस वर्ष आपको अपनी सेहत का ख़ास ख़्याल रखने की जरूरत है। आप अपने स्वभाव में आक्रामकता का अनुभव कर सकते है।  मिथुन- अभिव्यक्ति की कला अन्तर्निहित होती है। हालांकि शब्दों का गलत चुनाव विवाद की वजह बन सकता है। कर्क- पूरे वर्ष आप उत्साह से लबरेज रहेंगे और दूसरों को नेतृत्व प्रदान करने के इच्छुक होंगे। चलते रिश्तों में तनाव आ सकता है। सिंह- इस वर्ष धार्मिक और आध्यात्मिक क्रिया-कलापों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। मुमकिन है कि इस दौरान आप तीर्थयात्रा होगी।  कन्या- बड़ी-बड़ी उपलब्धियों का साल रहेगा। आपके पास कई बेहतरीन मौक़े आएंगे, जिनसे आपको काफी आर्थिक लाभ हासिल होगा। तुला- साल की शुरुआत ऊर्जा-पूर्ण रहेगी, लेकिन व्यवहार में आक्रामकता हो सकती है जिसे नियंत्रित करने की आवश्यकता है। वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में सुख-शान्ति के लिए यह जरूरी है। वृश्चिक– वृश्चिक राशि के जातकों को इस वर्ष कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप दृढ़ता से ऐसा करने के लिए तैयार हैं तो आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। धनु- इस वर्ष उन्नति के कई मौके मिलेंगे। आपके संकल्प की दृढ़ता आपको 2018 में बहुत आगे ले जाएगी। मार्च के महीने तक आय में वृद्धि होने के योग दिखाई दे रहे हैं।  मकर- इस वर्ष आप यह समझ सकेंगे कि जीवन अपनी गहनता में क्या-क्या अर्थ समेटे है। एक तरफ आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है और आप महसूस कर सकते हैं कि आर्थिक तौर पर हालात थोड़े कठिन हो रहे हैं।  कुम्भ- कुम्भ राशि के जातको, आपका निर्णय इस वर्ष आपकी प्रगति की बुनियाद रखेगा। आपका ध्यान मुख्यत: धनार्जन पर केन्द्रित रहेगा और अपने कठिन परिश्रम से आप काफी लाभ प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति काफी सुदृढ़ होगी। मीन- मीन राशि के जातक संवेदनशील होते हैं, आन्तरिक और वाह्य दोनों ही नज़रिए से। इस वर्ष आपकी संवेदनशीलता में और इजाफा होगा। खास तौर पर आपको पूरे वर्ष अपनी सेहत का खास ख़्याल रखने की जरूरत है।