प्रभावित व्यापारियों को मिलेगा दस लाख का लोन

मामला: बैरागढ़ अग्निकांड का
भोपाल, 2८ दिसंबर। बैरागढ़ स्थित शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग से हुए नुकसान के बाद व्यापारियों की मदद के लिए जिला प्रशासन आगे आया है। इस हादसे में 84 व्यापारियों की दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गर्इं थीं। जिसके बाद बुधवार को कलेक्टर डॉ सुदाम खाडे ने उद्योग विभाग के अफसरों के साथ बैठक लीए जिसमें इंकम टैक्स देने वाले व्यापारियों को दस लाख रुपए तक का मुद्रा लोन और इंकम टैक्स नहीं देने वाले व्यापारियों को स्वरोजगार योजना के तहत दस.दस लाख रुपए का लोन देने का फैसला लिया है।
इसके लिए बैरागढ़ एसडीएम प्रदीप शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक हफ्ते पहले बैरागढ़ स्थित शॉपिंग काम्पलेक्स में आग लग गई थीए जिससे यहां 84 व्यापारियों का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया था। इन व्यापारियों की मदद के लिए बुधवार को कलेक्टोरेट में बैठक रखी गई, जिसमें उद्योग विभाग को इनकम टैक्स नहीं देने वाले व्यापारियों को दोबारा से व्यापार शुरू करने के लिए स्वरोजगार योजना के तहत दस.दस लाख रुपए का लोन देने के निर्देश दिए हैंए जबकि इंकम टैक्स देने वाले व्यापारियों को मुद्रा लोन के तहत दस.दस लाख रुपए का कर्ज दिया जाएगा। इसके लिए सभी व्यापारियों से दस्तावेज मांगे गए हैं। जिसके आधार पर दो वर्गों में बांटकर व्यापारियों को लोन दिया जाएगा।
कलेक्टर डॉ सुदाम खाडे का कहना है कि व्यापारियों के नुकसान को देखते हुए बैंकों से कर्ज दिलाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए दस्तावेज मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।