नगर संवाददाता
भोपाल, 28 दिसम्बर। पिछले 10 दिनों से नीलम पार्क में धरना दे रहे दिव्यांगों ने जल सत्याग्रह को स्थगित कर दिया है, लेकिन क्रमिक भूख हड़ताल जारी है। बुधवार को पांच दिव्यांग भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जल सत्याग्रह के दौरान तीन लोगों की हालत बिगड़ गई थी, जिनमें दो लोग आज भी 1250 अस्पताल में भर्ती हैं।
मालूम हो कि प्रदेशभर के दिव्यांग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से नीलम पार्क में धरना दे रहे हैं। दिव्यांगों की समस्याएं हल करने के लिए सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग कल आश्वासन देकर आए थे, लेकिन मंत्री के आश्वासन पर भी सुनवाई नहीं हुई और बुधवार को भी दिव्यांग रोजगार, शिक्षा, छात्रावास खोलने की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं। दृष्टिहीन बेरोजगार संघर्ष समिति के हिदायत अंसारी का कहना है कि कल मंत्री जी ने आश्वासन दिया था, लेकिन एक भी मांग का निराकरण नहीं हुआ है, जिसकी वजह से हमें क्रमिक भूख हड़ताल करनी पड़ रही है। आज कोमल सिंह बघेल, अरुण यादव, गौधरलाल यादव, शीतलवर्मन, राधेश्याम पाल क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं और जब तक मांगों के निराकरण के आदेश हमारे हाथ में नहीं आ जाते हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
एक को छुट्टी दो भर्ती
जल सत्याग्रह के दौरान कल तीन दिव्यांगों की तबियत बिगड़ गई थी। जिला प्रशासन ने तीनों दिव्यांगों को 1250 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आनंद पटेल के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद छुट्टी दे दी गई थी, जबकि बरकत अंसारी, संतोष बिसेन अभी भी 1250 हास्पिटल में भर्ती हैं। दोनों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आज छुट्टी दी जाएगी।
आज नहीं पहुंचा कोई प्रतिनिधि
दिव्यांगों का कहना है कि कल मंत्री और जिला प्रशासन के अधिकारी मांगों के हल करने के लिए आश्वासन दे गए थे, लेकिन आज न तो कोई जनप्रतिनिधि आया और न ही कोई अधिकारी हमसे मिलने आया है। बुनियादी सुविधाओं की मांग पूरी होने के बाद आदेश लेकर ही यहां से जाएंगे।
कांग्रेसियों ने कराया भोजन
आंदोलन पर डटे दिव्यांगों को धरना स्थल पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोजन कराया। बड़ी संख्या में दोपहर में नीलम पार्क पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने धरने पर बैठ सभी दिव्यांगों को भोजन करवाया।