नई दिल्ली 28 दिसम्बर। मुंबई में 26 दिसंबर को दो इवेंट हुए. एक विराट-अनुष्का की वेडिंग रिसेप्सन पार्टी और वहीं मुंबई से 75 किलोमीटर दूर सलमान खान की बर्थडे पार्टी. ऐसे में दोनों जगह जाना बॉलीवुड स्टार्स को थोड़ा मुश्किल पड़ा. कुछ स्टार्स रिसेप्शन में पहुंचे तो कुछ सलमान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे. लेकिन कुछ स्टार्स ने दोनों पार्टियां अटेंड कीं जिसमें एमएस धोनी और कैटरीना कैफ थे. कैटरीना कैफ भी अपनी बहन के साथ रिसेप्शन में पहुंची थी. कुछ देर बाद वो भी सलमान के साथ नजर आईं। धोनी अपने पूरे परिवार के साथ विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे।