लंदन 28 दिसम्बर। भारत अगले साल 2018 तक फ्रांस और ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। ब्रिटिश कंसल्टेंसी फर्म सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च (सीईबीआर) वर्ल्ड इकोनॉमिक लीग टेबल 2018 में यह अनुमान है। अर्थव्यवस्था की तेजी में सस्ती ऊर्जा और तकनीक का अहम योगदान रहेगा। सीईबीआर का कहना है कि अगले 15 साल में दुनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एशियाई देशों का दबदबा होगा।
भारतीय अर्थव्यवस्था की तेजी भी इसी का हिस्सा है। सीईबीआर के डिप्टी चेयरमैन डगलस मैक विलियम्स ने कहा, कुछ अस्थाई रुकावटों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था में क्षमता है कि वह फ्रांस और ब्रिटेन को पीछे छोड़ सके।