बेरोजगारी को मुद्दा बनाएगी युवक कांग्रेस: कुणाल

हृदेश धारवार
भोपाल, 28 दिसंबर। मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस ने अभी से सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी लगातार सरकार पर हमला रहे हैं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव पर राष्ट्रीय हिन्दी मेल से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को 14 साल हो गए हैं। इसके बाद भी भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लडऩे की बात नहीं कर रही है। इससे साफ जाहिर है कि मध्यप्रदेश में अब भाजपा का जनाधार नहीं बचा है। गुजरात चुनाव के जो परिणाम आए हैं, इससे भी इस बात को समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने 12 साल के कार्यकाल में सिर्फ घोषणाएं की हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया है, अब प्रदेश की जनता भी इस बात को समझ चुकी है।
मध्यप्रदेश में विदेशी निवेश के नाम पर शिवराज सरकार ने करोड़ों रूपए फूंक दिए, इसके बाद भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवक कांग्रेस शिवराज सरकार की नाकामी को उजागर करने का काम करेगी और बेरोजगारी व किसान समस्या को मुद्दा बनाएगी। कुणाल चौधरी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने चित्रकूट विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराया था, ठीक उसी तरह कोलारस और मुंगावली विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीत हासिल करेगी।