बॉलिवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म साहो को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसका जिक्र वह पहले भी कर चुकी हैं। अब वह अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए मुंबई से हैदराबाद के लिए रवाना हो गई हैं। हैदराबाद के रामोजी फिल्म स्टूडियो में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शुरुआत हो गई है। श्रद्धा ने पहले शेड्यूल को अक्टूबर में खत्म किया था। बता दें, श्रद्धा की यह पहली तेलुगू फिल्म है जिसमें वह सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आएंगी।