अभिनेत्री राखी सावंत एक बार फिर से अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में छाई हैं। इस बार उन्होंने विराट-अनुष्का को लपेटे में लिया है। दरअसल, हाल ही में राखी ने अपना कंडोम ब्रांड बी-बॉय लॉन्च किया है। इसके प्रमोशन के लिए वह हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करती हैं। अपने कंडोम के पहले ग्राहक के तौर पर राखी ने न्यूलीवेड कपल विराट-अनुष्का को चुना है। वह चाहती हैं कि विरूष्का उनके पहले कस्टमर बनें। इतना ही नहीं आइटम गर्ल राखी सावंत यह भी चाहती हैं कि वे अपना अनुभव भी शेयर करे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए विरूष्का से यह अजीबोगरीब फरमाइश जताई है।