नई दिल्ली 29 दिसम्बर। भारत में क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है। वहीं पाकिस्तान के लोग भी इसकी इबादत मजहब की तरह करते हैं. क्रिकेट के मैदान में जब भी दोनो देश भिड़ते हैं तो माहौल कुछ और ही होता है. तब खेल क्रिकेट ग्राउंड में नहीं बल्कि भावनाओं के समंदर में होता है। खैर ये तो हुई फील्ड की बात, लेकिन दोनों देशों के खिलाडिय़ों के बीच ऑफ द फील्ड किस तरह की बात होती है इसमें भी लोग खासी दिलचस्पी रखते हैं। ऐसा ही कुछ युवराज सिंह और शोएब अख्तर के साथ हुआ।
दरअसल, बुधवार की रात रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक मोटिवेशनल कोट यानी कि कथन शेयर किया। कोट महत्वकांक्षा और मेहनत के बारे में था। ट्वीट के बाएं तरफ था कोट था जबकि दाहिने ओर शोएब अख्तर की तस्वीर थी और उनके हाथ में हेलमेट था।