भारतीय जूनियर टीम भी न्यूजीलैंड रवाना
नई दिल्ली 29 दिसम्बर। भारत की जूनियर टीम वीरवार वीरवार तड़के पृथ्वी शाह की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लेने न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गई. टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं और उन्होंने अपने योद्धाओं के लिए प्रेस कॉन्फ्रैंस में ही पहला फरवान जारी कर दिया. बता दें कि भारत ने अभी तक साल 2000, 20008 और 2012 में जूनियर विश्व कप जीता है. और यह जूनियर विश्व कप सीनियर टीम में इंट्री के लिए सेलेक्टरों को प्रभावित करने का सबसे बड़ा मंच है. 13 जनवरी से अंडर-19 विश्व कप खेला जाएगा। द्रविड़ ने कहा कि कई खिलाडिय़ों का घरेलू क्रिकेट में खेलने का अनुभव इस टीम को फायदा पहुंचाएगा.उन्होंने कहा, घरेलू क्रिकेट का अनुभव रखने वाले कुछ खिलाडिय़ों का टीम में होना हमेशा अच्छा होता है.इस टीम में भी कुछ खिलाड़ी हैं. यह टीम उसी तरह की है जैसी हमारे पास पिछले विश्व कप में थी. सिर्फ एक ही बड़ा अंतर है कि पिछली टीम में ऐसे ज्यादा खिलाड़ी थे जिन्हें अंडर-19 विश्व कप खेलने का अनुभव था. द्रविड़ बोले, ‘टीम के पास अच्छा तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है और टीम की बल्लेबाजी भी काफी अच्छी है। द्रविड़ ने कहा, अंडर-19 विश्वकप युवा खिलाडिय़ों के लिए अपने आप को साबित करने का बेहतरीन मौका है. यह उनके करियर में मील का पत्थर है जो उनके सीनियर टीम में जाने के रास्ते को खोलता है. तीन बार की विजेता भारत को ग्रुप-बी में आस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे की टीमों के साथ रखा गया है।