पटवारी परीक्षा में आ रही समस्याओं पर बोले एग्जाम कंट्रोलर
सत्य नारायण पाठक
भोपाल, 29 दिसम्बर। प्रदेश में चल रही पटवारी परीक्षा से कई अभ्यर्थी वंचित रह गए हैं, जिसका मुख्य कारण बताया जा रहा है कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के अतिरिक्त कोई और विकल्प नहीं है और कई शारीरिक बीमारी जन्य कारणों के साथ अन्य कारणों से भी परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है। हालांकि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर अशोक कुमार भदौरिया ने राष्ट्रीय हिन्दी मेल के इस प्रतिनिधि से चर्चा में कहा कि अगली परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को ऐसी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर अशोक कुमार भदौरिया ने बताया कि पटवारी परीक्षा में भी यदि किसी आवेदक ने सेंटर सुनिश्चित होते ही अपनी ऐसी किसी समस्या के बारे में बताया है तो उसके समाधान के लिए विकल्प के तौर पर फिंगर प्रिंट के साथ आंखों के रेटिना से पहचान के लिए सेंटर को बताया गया है जिससे परीक्षार्थी को समस्या न हो। उन्होंने कहा कि हां यह जरूर है कि पटवारी परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के संबंध में कुछ समस्या आ रही है, लेकिन अगली जो भी परीक्षाएं प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएंगी, उनमें बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए फिंगर प्रिंट के अतिरिक्त आंखों के रेटिना से पहचान एवं अन्य विकल्प भी रखे जाएंगे और इसके लिए पहले से ही मशीनों की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी आनन-फानन में कंपनी द्वारा इतनी मात्रा में मशीनों की व्यवस्था संभव नहीं हो पाई, लेकिल आगे परीक्षार्थियों को कोई समस्या नहीं होगी।