बिग बॉस में पुनीश से मिलने पहुंची बंदगी

मुंबई 29 दिसम्बर। 12वें हफ्ते में बिग बॉस के घर से अर्शी खान बाहर हो गईं। कुछ सेलेब्स ने अर्शी को निकाले जाने की घटना को चौंकाने वाला करार दिया। चर्चा तो यहां तक है कि उनके जाने से शो की टीआरपी भी गिरी है हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। अर्शी के प्रशंसक अभी भी शो से निकाले जाने की घटना को पचा नहीं पा रहे हैं। एक चर्चा यह भी है कि बंदगी कालरा और कंटेस्टेंट के दूसरे घरवालों को बिग बॉस में स्पेशली बुलाना शो की टीआरपी पर पड़े असर से बचने की कवायद है।