एकात्म यात्रा का हो भव्य स्वागत: डॉ. मिश्र

तैयारी बैठक में हुआ विचार-विमर्श
भोपाल, 29 दिसम्बर। जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आगामी 5 एवं 6 जनवरी को दतिया में एकात्म यात्रा के भ्रमण के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि आदि गुरू शंकाराचार्य द्वारा धर्म एवं संस्कृति की स्थापना के लिए किए गए जन-जागरण की स्मृति में मध्यप्रदेश में निकाली जा रही एकात्म यात्रा जब दतिया पहुंचे, तो यात्रा का भव्य स्वागत किया जाए। दतिया जिले में यात्रा का सिंकदरा से प्रवेश होगा। यात्रा सेवड़ा तक जाएगी। सेवड़ा से आगामी गंतव्य तक प्रस्थान के लिए भी आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया धार्मिक एवं आध्यात्मिक नगरी के साथ सांस्कृतिक नगरी भी है। यह यात्रा सांस्कृतिक जागरण का उद्देश्य लिए हुए है। दतिया में यात्रा का भव्य स्वागत हो, इसके अनुरूप सभी जरूरी तैयारियां की जाएं। उन्होंने कहा कि इस दौरान दतिया में स्थापित चार धाम का भी प्रचार-प्रसार किया जाए। दतिया नगर में ये चार धाम हैं पीताम्बरा पीठ, उनाव बालाजी में सूर्य मंदिर, सेवड़ा के पास रतनगढ़ माता मंदिर और सेवड़ा में सनकुआं धाम। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि दतिया में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, इसका भी उल्लेख किया जाए।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार नर्मदा परिक्रमा, नदी बचाओ अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित कर विरासत और संस्कृति को मजबूत कर रही है। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी प्रजापति, जिला यात्रा प्रभारी एवं सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, यात्रा के सह-प्रभारी प्रमोद पुजारी, जिला कलेक्टर, एकात्म यात्रा के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।