बड़े लोगों की बातें

यह साल, छुट्टियों के लिए बेकार
हर बार की तरह इस बार नई डायरी और कैलेण्डर मिलने पर जो होता है, वही हो रहा है। यानी नए साल का कैलेण्डर मिलते ही शासकीय सेवकों ने छुट्टियों का गुणा-भाग लगाना शुरू कर दिया है। देखा जाए तो साल 2017 जहां इक_े तीन से चार दिन तक की छुट्टियां लेकर आया था, वहीं वर्ष 2018 में सप्ताह के बीच और वीकएंड पर पडऩे वाली छुट्टियों ने सारी खुशी रफूचक्कर कर दी है। आदतन सबसे पहले लोगों ने 15 अगस्त तथा 26 जनवरी के अवकाश देखे। जो क्रमश: बुधवार और शुक्रवार को पड़ रहे हैं तो वहीं ईद, होली, दीवाली और दशहरे की छुट्टियों वाले दिनों पर निगाह पड़ते ही परिवारजनों को थोड़ी निराशा हुई। दरअसल अधिकतर उत्सव और त्योहार सप्ताह के बीच वाले दिनों में ही पड़ रहे हैं। यानी जो एक दिन का अवकाश लेकर चार से पांच दिनों की छुट्टियों का लुत्फ इस वर्ष नौकरशाहों ने उठाया, वह वर्ष 2018 में नहीं उठा पाएंगे। उल्लेखनीय है कि एक अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी 2018 में परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के जोड़-घटाने में लगे हुए हैं। … खबरची