मुख्यमंत्री फडणवीस ने हालात का लिया जायजा, 5 बीएमसी अधिकारी सस्पेंड
मुंबई, 30 दिसंबर। गुरुवार रात में मुंबई के लोअर परेल स्थित कमला मिल्स कम्पाउंड के 3 रेस्टोरेंट्स में भयावह आग लग गई। इस हादसे में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 19 से ज्यादा लोग घायल हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कमला मिल्स कम्पाउंड के रेस्टोरेंट्स में लगी भयावह आग के बाद वहां की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि उन्होंने इस मामले में बीएमसी कमिश्नर को जांच का आदेश दिया है। अभी तक इस हादसे में मारे गए लोगों की मौत के जिम्मेदार बीएमसी के 5 अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है। अगर जांच में बीएमसी की तरफ से किसी तरह लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ भी कड़े कदम उठा जाएंगे। भाजपा-शिवसेना ने की थी कार्रवाई की मांग: इससे पहले शुक्रवार को संसद में इस मामले को उठाते हुए भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने उठाते हुए कहा था कि ये हादसा लापरवाहियों का नतीजा है। किसी भी रेस्टोरेंट या पब में आग से जुड़ी सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया था। बीएमसी के अधिकारी इस लापरवाही के दोषी हैं। उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वही शिवसेना सांसद, अरविंद सावंत ने इस हादसे की न्यायिक जांच कराने की मांग की।
कैसे हुआ था हादसा: बता दें कि कमला मिल कम्पाउंड की एक बिल्डिंग में बने तीन पबों, वन अबव रेस्त्रां, लंदन टैक्सी बार और मोजोज पब में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। आग सबसे पहले वन अबव रेस्त्रां में लगी और फिर धीरे-धीरे लंदन टैक्सी बार और मोजोज पब भी इसकी जद में आ गए। इस भीषण आग में फंसे लोग खुद को बचा पाने में असफल रहे। पब के बाथरुम में कई लोगों की लाशें पाईं गईं। मृतकों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं, जो पब में एक पार्टी में शामिल होने आई थीं। इस घटना में अभी तक 15 लोगों की मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 19 लोग घायल हैं।
3 पब मालिकों के खिलाफ केस दर्ज: मुंबई पुलिस ने इस मामले में तीन पब मालिकों, हितेश सांघवी, जिगर सांघवी और अभीजीत मनका के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पब मालिकों ने ना ही किसी तरह की सुरक्षा नियमों का पालन किया और न ही पब में किसी तरह के अग्निशमन यंत्र को रखा था। यहां तक कि आग लगने की स्थित में बाहर निकालने के रास्ते को भी स्टाफ ने बंद कर रखा था। पुलिस ने यह भी बताया कि आग लगने पर लोगों को बचाने की जगह तीनों मौके से तुरंत फरार हो गए। ऐसे में पुलिस ने अब इन लोगों को लापरवाही से लोगों को मारना और लोगों की जिंदगी खतरे में डालने के लिए विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
बयान पर लोगों की नाराजगी: हेमा मालिनी के इस बयान पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, लोगों ने इस बयान को बेहद असंवेदनशील बताया है, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि ऐसे वक्त में हेमा मालिनी को संभल कर बात करनी चाहिए, यह हादसा बढ़ती जनसंख्या की वजह से नहीं, बल्कि सरकारी अमले और पब की लापरवाही के वजह से हुआ है।
हेमा मालिनी का विवादित बयान, कहा- शहर में अधिक आबादी से हुआ हादसा
नई दिल्ली 30 दिसम्बर। मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में आग लगने से 15 लोगों की मौत के मामले बीजेपी सांसद मा मालिनी के बयान से विवाद पैदा हो सकता है। पूर्व ऐक्ट्रेस और सांसद ने कहा कि कमला मिल के रेस्तरां में आग लगने की वजह मुंबई में अधिक आबादी होना है। पत्रकारों से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा, यह ऐसा मामला नहीं है कि पुलिस अपना काम नहीं कर रही। उसने बहुत अच्छा काम किया। लेकिन आबादी बहुत अधिक है।