छत्तीसगढ़ में चौथी बार भी भाजपा सरकार बनेगी

कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव कट-पेस्ट था

जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनहित योजनाएं विशेषकर नोटबंदी और जीएसटी का असर पूरे देश में सफल हुआ है, यहां भी सफल होगा और भाजपा की चौथी बार सरकार बनने से कोई ताकत छत्तीसगढ़ में उन्हेंं नहीं रोक पाएगी।

डॉ. रमन ने कहा कि जितनी पारदर्शिता छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनायी है, कोई नहीं अपना सकता। यहां खनिज की नीलामी पारदर्शिता से हुई, कौन नहीं जानता। बिजली भरपूर इतनी कि कटौती की एक पल की गुंजाइश नहीं। कांग्रेस कुछ भी चिल्लाए, क्या फर्क पड़ता है।

साक्षात्कार
विजय कुमार दास

छत्तीसगढ़ 30 दिसम्बर। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दावा किया है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में चौथी बार छत्तीसगढ़ में भाजपा की ही सरकार बनेगी। डॉ. रमन आत्मविश्वास से लबरे•ा शब्दों में राष्ट्रीय हिन्दी मेल के इस प्रतिनिधि से एक लंबे साक्षात्कार में कहा- उनका सीधा मुकाबला यहां पर कांग्रेस पार्टी से ही है। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि पिछले दिनों विधानसभा सदन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल द्वारा एक लचर एवं निहायत गलत मुद्दों पर आधारित अविश्वास प्रस्ताव उनकी सरकार के खिलाफ लाया गया था, जो 24 घण्टे की बहस के बाद ध्वस्त हो गया। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव ऐसा आया, जैसे भाजपा सरकार के पक्ष में विरोधियों द्वारा विश्वास का प्रस्ताव लाया गया हो। उन्होंने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव 168 बिन्दुओं पर लाए गए परंतु वही घिसे-पिटे बिन्दु थे जिसमें 2003, 2008 और 2013 में जनता ने लगातार भाजपा सरकार पर विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने दावा किया कि यदि जनता का विश्वास डॉ. रमन सिंह की अगुवाई में भाजपा सरकार पर है तो उन्हें कांग्रेस द्वारा छद्म तरीके से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की कोई परवाह नहीं है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की विजय पर छत्तीसगढ़ के चुनाव समीकरण कितने प्रभावित होंगे, प्रश्न के उत्तर में डॉ. रमन सिंह ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस मुक्त भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नारा सार्थक और सच साबित हो रहा है। 19 राज्यों में भाजपा की सरकारें कायम हो चुकी हैं। गुजरात और हिमाचल का सकारात्मक प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी पड़ेगा और जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनहित योजनाएं विशेषकर नोटबंदी और जीएसटी का असर पूरे देश में सफल हुआ है, यहां भी सफल होगा और भाजपा की चौथी बार सरकार बनने से कोई ताकत छत्तीसगढ़ में उन्हेंं नहीं रोक पाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को 100 दिन लगातार धुंआधार दौरा करने के लिए एक हेलीकाप्टर उपलब्ध कराया गया है, जब उनसे पूछा गया कि क्या इसमें आपने जोगी की मदद की है? इस सवाल को खारिज करते हुए डॉ. रमन ने कहा कि वे जोगी को हेलीकाप्टर क्यों उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि किसने जोगी को हेलीकाप्टर उपलब्ध कराया है, जोगी से ही पूछिए। जब डॉ. रमन से पूछा गया कि अजीत जोगी की छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अस्तित्व में आने से और जोगी के भयंकर रूप से सक्रिय होने से आखिर किसको नुकसान होगा? इस सवाल के जवाब में डॉ. रमन थोड़ा मुस्कुराए और कहा कि फायदा तो भाजपा को ही मिलेगा। जब डॉ. रमन से पूछा गया कि 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दा क्या होगा, उन्होंने दो-टूक शब्दों में कहा ‘विकास मॉडलÓ को ही लेकर हम जनता के सामने जाएंगे, यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। देश के सभी राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ राज्य ने नए राज्य का दर्जा प्राप्त करने के बाद जितनी तेजी से विकास किया है, वह अपने आप में एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा ‘सबका साथ-सबका विकासÓ हमारा मूल मंत्र है, इसी नारे से हम चौथी बार सत्तारूढ़ होंगे, हमें पूरा विश्वास है। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस का आरोप है विकास के नाम पर मंत्रियों में अकूत भ्रष्टाचार ही सबसे बड़ी उपलब्धि है तो डॉ. रमन ने कहा जितनी पारदर्शिता छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनायी है, कोई नहीं अपना सकता। यहां खनिज की नीलामी पारदर्शिता से हुई, कौन नहीं जानता। बिजली भरपूर इतनी कि कटौती की एक पल की गुंजाइश नहीं। कांग्रेस कुछ भी चिल्लाए, क्या फर्क पड़ता है। उन्होंने कहा आपको यह जानकर आश्चर्य होगा अब छत्तीसगढ़ में कोई जनरेटर नहीं खरीदता, मोमबत्ती का मार्केट ठप है उन्होंने पूछा जब बिजली ही पर्याप्त है तो कौन खरीदेगा जनरेटर और मोमबत्ती। ‘राष्ट्रीय हिन्दी मेलÓ से साक्षात्कार के अंत में डॉ. रमन ने कहा कि कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव बिना किसी शपथ पत्र के आया कुछ नकली समाचार पत्रों की तरह कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव ‘कट-पेस्टÓ के अलावा कुछ भी नहीं था। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से निर्मित हो रहे राष्ट्रीय मार्गों को ‘विकास मॉडलÓ में एक चमत्कार बताया और कहा कि केन्द्रीय वित्तीय सहायता अब 32 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत छत्तीसगढ़ को मिल रहा है, जिससे वे बेहद खुश हैं।