असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा!

दिव्यांगों के समर्थन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश
सरकार पर हमला बोलते हुए कहा
भोपाल, 30 दिसम्बर। राजधानी में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे दिव्यांगों के समर्थन में अब कांग्रेस भी उतर आई है। जहां एक तरफ कांग्रेस मंत्री भार्गव के बंगले का घेराव कर सीटियां बजाकर विरोध कर रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता भी अब दिव्यांगों को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं।
कांग्रेस लगातार सरकार से दिव्यांगों की मांगें पूरी कराने पर अड़ी हुई है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला है। सिंधिया ने सरकार को दिव्यांगों के प्रति अहंकारी और असंवेदनशील बताया है। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा! मप्र के 140 दृष्टिहीन युवा बेरोजगार अपनी वाजिब मांगों व अधिकारों के लिए 10 दिनों से भी ज़्यादा समय से भोपाल में धरने पर बैठे हैं, जल सत्याग्रह कर रहे हैं, लेकिन इस असंवेदनशील और अहंकारी सरकार ने अभी तक इन युवाओं की सुध नहीं ली है। गौरतलब है कि बीते दो हफ्तों से दिव्यांग सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिनों दिव्यांगों ने जल-सत्याग्रह भी किया था। धरना लगातार 12वें दिन भी जारी है। हड़ताल कर रहे दिव्यांगों में से पांच दिव्यांग भूख हड़ताल पर भी बैठे।
दिव्यांगों ने सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती तब तक सरकार के खिलाफ धरना जारी रहेगा। यहां रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद व झाबुआ सहित अन्य जिलों से दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरोध में उतरे हुए हैं।