भोपाल,30 दिसंबर। मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाने वाले भारतीय किसान संघ के सदस्य अभियान को किसानों को अपार समर्थन मिल रहा है। पिछल साल के मुकाबले करीब तीन गुना संख्य बड़ी है। इसी क्रम में भोपाल जिले की हुजूर तहसील में भी सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। सदस्यता अभियान के प्रत्येक गांव में ग्राम इकाई का गठन किया गया है। जिला टोली एवं संगठन मंत्री प्रवास कर रहे हैं प्रत्येक किसान को भारतीय किसान संघर्ष किसान संघ का सदस्य बनाने का संकल्प ले कर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में जबलपुर अग्रणी
भोपाल। राजस्व प्रकरण दर्ज करने में इस माह तहसीलदार न्यायालय रायसेन और निराकरण करने में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जबलपुर ग्रामीण अग्रणी हैं। इनके अतिरिक्त टॉप 5 में प्रकरण निराकरण में क्रमश: न्यायालय तहसीलदार रामपुरा जिला नीमच, न्यायालय तहसीलदार सिंगोली जिला नीमच, न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी छतरपुर और न्यायालय तहसीलदार हुजूर जिला रीवा हैं। इसी तरह प्रकरण पंजीकृत करने में टॉप 5 में तहसीलदार रायसेन के अतिरिक्त न्यायालय अनुविभागीय अधिकरी राजस्व जबलपुर ग्रामीण, न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी छतरपुर, न्यायालय तहसीलदार सिंगोली जिला नीमच और न्यायालय तहसीलदार बसौदा हैं।