मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जिलास्तर के विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश
निज संवाददाता
भोपाल, 30 दिसम्बर। संभागायुक्त कार्यालय में आज सम्पन्न राजस्व एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा बैठक संभागायुक्त अजात शत्रु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में संभाग के समस्त जिला कलेटर्स, अपर आयुक्त राजस्व, संयुक्त कमिश्नर एमएलत्यागी, संभाग के सभी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में संभागायुक्त श्रीवास्तव ने राजस्व से संबंधित सभी प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि अविवादित नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आवासीय पट्टों की नई आबादी और पुरानी आबादी के पट्टों की जिलेवार जानकारी लेते हुए कहा कि आवासीय पट्टा वितरण का कार्य प्राथमिकता से करें। डायवर्सन, नजूल अर्थदण्ड एवं अन्य राजस्व वसूलियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत की वसूली बढ़ाना सुनिश्चित करें, फिर लक्ष्य निर्धारित कर वसूली करें। भू-अर्जन संबंधी प्रकरणों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व एजेंसी द्वारा ही भू-अर्जन का कार्य होना है। रिकार्ड भी दुरूस्त होना अतिआवश्यक है। सीएम घोषणा, सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए संभागायुक्त श्रीवास्तव ने सभी कलेक्टर्स एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कहा कि लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें।
बैठक में संभागायुक्त ने अपूर्ण विधानसभा प्रश्न, आश्वासन, लोक सेवा समिति, सीएजी की लंबित कंडिकाओं की जानकारी लेते हुए उनके निराकरण के निर्देश भी दिए। बैठक में शासकीय विभागों को जमीन आवंटन के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी शासकीय विभाग के जमीन आवंटन के प्रस्ताव को भेजते समय ये सुनिश्चित करें कि मांग के अनुसार परीक्षण कर ही भूमि आवंटित हो। नगर निगम एवं टाउन प्लानिंग से समन्वय कर भूमि चिन्हित कर विभागों को आवंटित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने तहसील स्थित मार्डन रिकार्ड रूम की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि राजस्व रिकार्ड अति महत्वपूर्ण होता है । 2017 के नियमों के आधार पर रिकार्ड दुरूस्त किया जाए। संभागायुक्त ने सभी अधिकारियों से मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी जानकारी लेते हुए कहा कि प्राथमिकता के साथ इस कार्य को पूर्ण कराएं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में चर्चा करते हुए जिलेवार एसवीएम घटकों की प्रगति की जानकारी ली।
सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा कि जिला स्तर पर विभागीय अधिकारियों से हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिलास्तर के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्य निर्धारित कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर्स जिला पंचायत के सीईओ को अधिकतम कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने जिलेवार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवंटित आवास, शौचालयों के निर्माण, लोक सेवा प्रबंधन अंतर्गत समय सीमा बाह्य प्रकरण, एकात्म यात्रा, भावांतर योजना एवं नर्मदा सेवा मिशन के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
राजस्व, आदिम जाति कल्याण और पुलिस विभाग मिलकर अपराधों पर अंकुश लगाएं
संभागस्तरीय सतर्कता, सलाहकार एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आज संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में संभागायुक्त अजात शत्रु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत राहत प्रकरणों के निराकरण की विस्तृत जानकारी लेते हुए संभागायुक्त ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को राहत राशि का वितरण करना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त ने जिलों में बढ़ते हुए अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्व, आदिम जाति कल्याण और पुलिस विभाग मिलकर कार्ययोजना तैयार कर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कार्य करें। बैठक में संभागायुक्त अजात शत्रु श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि हॉस्टल में रहने वाले बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करें ताकि बच्चों का केपेसिटी डेवलपमेंट और स्किल डेवलमेंट हो और खेल गतिविधियों के लिए भी बच्चों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि आदिम जाति महाविद्यालय के छात्रों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति वितरण का कार्य आगामी 15 जनवरी तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में भोपाल संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स, पुलिस अधिकारी, संभागीय उपायुक्त आदिवासी विकास, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।