दिव्यांगों के समर्थन में सड़क पर कांग्रेस

गोपाल भार्गव के बंगले का सीटी बजाकर किया घेराव, पुलिस से हुई झड़प, गिरफ्तार

निज संवाददाता
भोपाल, 30 दिसम्बर। राजधानी में बीते 12 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे दिव्यांगों के समर्थन में कांग्रेस दोबारा सड़क पर उतरी है। इस बार कांग्रेसियों ने एक अनूठा तरीका अपनाते हुए सीटियां बजाकर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार सुबह सीटियां बजाते हुए प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले का घेराव करने दोबारा पहुंचे। इससे पूर्व बीते बुधवार को भी कांग्रेसियों ने मंत्री भार्गव के बंगले का घेराव किया था। प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस पार्षद प्रदीप मोनू सक्सेना ने कहा कि इस समय प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार कुंभकरण की नींद हो रही है। इसका कारण यह है कि प्रदेश के दिव्यांग बीते 12 दिनों से अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। मोनू सक्सेना का कहना है कि जब शिवराज सरकार अपने राज्य के दिव्यांगों की समस्याओं को नहीं सुलझा पा रही है, तो वह आम लोगों की मदद कैसे करेगी। उन्होंने आगे कहा कि कुंभकरण की नींद में सोई शिवराज सिंह चौहान की सरकार को जगाने के लिए बुधवार को सीटियां बजाकर प्रदर्शन किया गया है। इस प्रदर्शन के जरिए सोई हुई सरकार को जगाने की कोशिश की जा रही है।
प्रदर्शन के दौरान सीटियां बजाते हुए जब कांग्रसी मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले का घेराव करने पहुंचे थे, तो पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस कर्मियो के साथ झड़प भी हुई। बाद में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि रोजगार, हॉस्टल सुविधा दिए जाने समेत 23 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेश के दिव्यांग, बीते 18 दिसंबर से धरने पर बैठे हैं।
प्रदेश सरकार के रवैए के विरोध में दिव्यांगों ने बीते सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को कालेदिवस के रूप में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद बीते मंगलवार को दिव्यांगों ने जल सत्याग्रह करते हुए चेतावनी दी है कि यदि सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी, तो वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता आरिफ मसूद भी दिव्यागों से मिलने धरना स्थल शाहजहांनी पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिव्यांगों की मांगों के समर्थन में हर कदम पर उनका साथ देगी। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर भी जमकर प्रहार करते हुए कहा कि सत्ता के नशे में आकर सत्ता पक्ष के नेताओं की संवेदनाएं समाप्त हो चुकी हैं।