भोपाल, 31 दिसम्बर। पाकिस्तान जेल में बंद कूलभूषण जाधव की मां और पत्नि से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के शर्मनाक रवैये पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज प्रदेश कार्यालय के समीप प्रदर्शन कर भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासिद को जूते कुरियर कर विरोध दर्ज किया।
मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे ने कहा कि पाकिस्तान ने कूलभूषण जाधव की मां और पत्नि से उनकी मुलाकात के दौरान शर्तो का उल्लंघन किया। जाधव की मां और पत्नि से मंगलसूत्र, चूड़ी, बिन्दी और यहां तक की जूते तक निकलवा दिए गए और उनका असम्मान किया गया। पाकिस्तान के इस शर्मनाक करतूत का पूरा देश निंदा करता है। भाजयुमों ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया है और पाक उच्चायुक्त को जूते कुरियर का विरोध दर्ज किया है।
पाण्डे ने कहा कि पाकिस्तान को अगर और जूतों की आवश्यकता होगी तो मध्यप्रदेश से उनकी जरूरत पूरी कर दी जायेगी। पाकिस्तान इस सारे प्रायोजित नाटक का ढोंग करके दुनिया के सामने आ गया है। प्रदर्शन के दौरान मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मंत्री दीपेन्द्र पाल सिंह, जिला अध्यक्ष नीतिन दुबे, गोपाल तोमर, प्रमोद शर्मा, शिशिर बडकुल, प्रखर जैन, अभिमन्यु प्रताप सिंह, अभिषेक मिश्रा, सौरभ पगारिया सहित मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद थे।