मुंबई 31 दिसम्बर। महानायक अमिताभ बच्चन ने जुहू बीच की सफाई का काम हाथ में लेने वाले लोगों की मदद करते हुए उन्हें 2 जेसीबी मशीन उपहार में दी है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट साझा कर इसकी जानकारी दी है। इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने जुहू बीच की सफाई करने का बीड़ा उठाने वालों के हौसले में एक जान फूंकने का प्रयत्न किया है। वह सामाजिक कार्यों में हमें आगे रहे हैं।