विराट ने शानदार अंदाज के साथ किया साल 2017 का समापन

नई दिल्ली 31 दिसम्बर। टीम विराट के साल 2017 की समीक्षा की आखिरी किस्त लेकर आपके सामने हाजिर हैं. साल का समापन होते-होते टीम इंडिया ने टेस्ट में कई धमाल मचाए।
श्रीलंका के खिलाप आखिरी सीरीज में विराट कोहली कोहली लंकाइयों पर कहर बनकर टूटे। टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए. इस पर अगर कोई कसर बाकी थी, तो वह रोहित शर्मा ने वनडे और टी-20 में पूरी कर दी। और श्रीलंका को तीनों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में पटखनी देते हुए साल 2017 का बेहतरीन अंदाज में समापन किया।