भोपाल, 31 दिसम्बर। आयुक्त जनसम्पर्क पी नरहरि ने आज जनसम्पर्क संचालनालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृति-चिन्ह प्रदान कर विदाई दी। उन्होंने इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की।
आज जनसम्पर्क संचालनालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी ओपी बख्शी, सईद खान, श्रीमती माधवी शाह, भगवती मालवीय और श्रीमती विद्या देवी को भावभीनी विदाई दी गयी। इस दौरान संचालक अनिल माथुर, अपर संचालक एलआर सिसोदिया, सुरेश गुप्ता, मंगला मिश्रा और एचएल चौधरी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट में सेवानिवृति पर विदाई
भोपाल। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आज कार्यालय अधीक्षक खुशाल भलावी, भृत्य शराफत बैग एवं रईस बैग को उनकी सेवानिवृति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। अपर कलेक्टर जीपी माली, श्रीमती दिशा नागवंशी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार द्वारा पुष्प गुच्छ, शाल एवं श्रीफल से उनका सम्मान कर, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
पर्यटन निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी को सेवा निवृत्ति पर आत्मीय विदाई
भोपाल। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के मुख्यालय में पदस्थ डीके नाग, महाप्रबंधक एवं सैयद वजीउद्दीन, वरिष्ठ वाहन चालक 30 दिसम्बर 2017 को अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुए। पर्यटन भवन, भोपाल में आयोजित विदाई कार्यक्रम में निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक एवं निगम की प्रबंध संचालक छवि भारद्वाज द्वारा डीके नाग एवं एस. वजीउद्दीन को शॉल-श्रीफल स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों,कर्मचारियों ने उन्हें उनके सेवाकाल के कार्यो की प्रशंसा एवं सराहना करते हुए आत्मीय विदाई दी। कार्यक्रम में अध्यक्ष तपन भौमिक ने सेवानिवृत्त को उनके सफल सेवाकाल एवं निगम में उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना एवं भविष्य की सुखद कामना की करते हुए सेवानिवृत्ति के पश्चात के समय को सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने की अपेक्षा की गई। भौमिक सेवा निवृत्त हो रहे श्री नाग एवं वजीउद्दीन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप जैसे ही अधिकारी कर्मचारियों की वजह से ही पर्यटन निगम को शून्य से शिखर तक पहुंचा है।