भोपाल। 31 दिसम्बर। पुलिस महानिदेशक ऋषिकुमार शुक्ला ने पुलिस मुख्यालय में सेवानिवृत्त हुए 2 कर्मचारियों को शनिवार आयोजित कार्यक्रम में विदाई दी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वस्थ एवं प्रसन्न जीवन की शुभकामनाएं दी। डीजीपी शुक्ला ने सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किये। सेवानिवृत्त सूबेदार एससी जैन तथा कुमारी तस्लीम अख्तर को पेंशन पेमेन्ट आर्डर, जीपीएफ एवं अन्य दावों के भुगतान आदेश प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पवन जैन, श्रीमती अनुराधा शंकर, उपपुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप पुलिस अधीक्षक संजीव देशपांडे सहित सेवानिवृत्तों के परिजन एवं पुलिस मुख्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।