आम आदमी पार्टी की आक्रोश रैली, बिजली और किसानों के मुद्दों पर बोला हल्ला
भोपाल / विदिशा, 31 दिसम्बर। आम आदमी पार्टी ने शमशाबाद में बस स्टैंड पर आक्रोश रैली का आयोजन कर बिजली और किसानों की समस्याओं के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। किसान सभा में किसानों की भागीदारी दिखी। रैली में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संगठन सचिव अमित भटनागर ने की। सागर लोकसभा के प्रभारी डॉ स्वदीप श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम के आयोजक शमशाबाद विधानसभा के प्रभारी अर्जुन मीणा थे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक धाकड़ ने किया। सभा को संबोधित करते हुए आलोक अग्रवाल ने बुंदेलखंड के नेताओं को ही यहां के पिछड़ेपन का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों का शोषण चरम सीमा पर है, रोज 5 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, भावान्तर योजना में लगातार अनियमितताए चल रही हैं। सरकार भावान्तर योजना का लाभ किसानों को पहुंचाने की वजाय सरकार की नाकामी छुपाने की योजना बना रही है। बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने पिछले दिनों सभा मे कहा कि अब आपको बिजली का करेंट नही लगेगा। मुझे सुनकर अच्छा लगा कम से कम शिवराज सिंह ने माना तो सही की पछले 14 साल से वे बिजली का करेंट जनता को दे रहे थे। हमने मंहगी बिजली के खिलाफ लड़ाई लड़ी तो हमें शिवराज सिंह ने जेल में डाल दिया। मैं 17 दिन जेल में रहकर आया हूं। लेकिन यह लड़ाई रूकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि हम मंहगी बिजली के खिलाफ लगातार लड़ते रहेंगे उसके लिए हमें चाहे 17 महीने तक जेल में रहना पड़। आलोक अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार किसी से चुप नहीं है। कोई काम बिना पैसों में नहीं होता। वहीं दिल्ली में भ्रस्टाचार 81 त्न काम हुआ है। यह रिपोर्ट केंद्र सरकार की एजेंसी केंद्रीय सतर्कता आयोग सी वी सी ने दी है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों को 20,000 रु प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाता है। लेकिन यह शिवराज सरकार मुवावजे के नाम पर सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार करती है। उन्होंने कहा कि अगर इस लूट से बचना है तो इस भ्रष्टाचारी शिवराज सरकार को उखाड़कर फेंकना होगा। लेकिन इसके लिए हमें आपका साथ चाहिए। अगर आप साथ हो गए तो मध्य प्रदेश में आम आदमी का राज लाने से कोई नहीं रोक सकता। यहां भी दिल्ली की तरह सस्ती बिजली, मुफ्त पानी, अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल और तमाम तरह की सुविधाएं आम आदमी को मिलेगी।