अकादमी के खिलाडिय़ों ने अब तक जीते 23 पदक
भोपाल, 31 दिसम्बर। मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी में चल रही जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं मध्य भारत घुड़सवारी चैम्पियनशिप में आज तीन दिवसीय और क्रॉस कन्ट्री के रोमांचक मुकाबले खेले गए जिसका फायनल मुकाबला रविवार 31 दिसम्बर, 2017 को खेला जायेगा और इसी दिन प्रतियोगिता का समापन होगा।
जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता अकादमी के खिलाडिय़ों ने अभी तक 10 स्वर्ण, 10 रजत और 3 कांस्य सहित 23 पदक अर्जित किए है। इनमें व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 6 स्वर्ण, 4 रजत तथा टीम इवेन्ट में 4 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं। इसी तरह अकादमी के खिलाडिय़ों ने मध्य भारत घुड़सवारी चैम्पियनशिप में 18 स्वर्ण, 13 रजत और 9 कांस्य सहित 40 पदक अब तक अर्जित किए हंै जिनमें व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 13 स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य पदक तथा टीम इवेन्ट में 5 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल है।
जूरी के सदस्य एवं ईएफआई के पदाधिकारी हुए सम्मानित
घुड़सवारी अकादमी में 23 दिसम्बर से चल रही जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं मध्य भारत घुड़सवारी चैम्पियनशिप में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन कर रहे जूरी के सदस्यों और भारतीय घुड़सवारी संघ के पदाधिकारियों को आज संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन द्वारा सम्मानित किया गया। खेल संचालक श्री जैन ने ईएफआई के वाइस प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर ज्ञानपुरी, सेकेट्री जनरल कर्नल एसके स्वाइन, कर्नल एस.एस. ऐहलावत, कर्नल एचआर सुनील, कर्नल राजीव दहिया, कर्नल एस.पी. अनंतराव, ले. कर्नल डीपी नन्दा, डॉ. केएस तोमर, मेजर हरमनजीत सिंह, कैप्टन गुलाब सिंह और सुबेदार मेजर सुनील कुमार को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह् भेंटकर सम्मानित किया।