भोपाल उत्सव मेला इस बार लाया है डबल फायदे वाली शॉपिंग

नये झूले, नयी झांकी सहित होंगे कई नए आकर्षण
भोपाल, 31 दिसम्बर। भोपाल उत्सव मेला इस वर्ष 27 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। मेले की शुरुआत व्यापार, मनोरंजन और सेवा भावना को ध्यान में रखकर कि गई थी जो अब अपनी राष्ट्रीय पहचान बना चुका है। इस वर्ष मेले में स्टॉल की संख्या 600 से अधिक हो गई है। हर वर्ष की तरह लोगो को कुछ नया और आकर्षक प्रदान करने के लिए इस वर्ष कलकत्ता के विशेष कारिगरों द्वारा झांकी का निर्माण किया गया है जो भोपाल की जनता पहली बार देखेगी। साथ ही मेला प्रांगण में आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चौड़े गलियारों, उचित लाईटिंग, और धुल मुक्त रखने के लिए कार्पेट लगाए जा रहे है। स्टॉल तथा बूथो को भी नया रुप दिया जा रहा है।
मेल में इस बार मिनी सर्कस, हॉरर शो, रेंजर झूला, ब्रेक डांस, माय फेयर लेडी, एयर टॉक राईड, ड्रेगन ट्रेन आदि मनोरंजन के लिए रहेंगे। तथा विशिष्ट कलाकारो द्वारा अनेको अनेक रंगारंग प्रस्तुती भी होगी जिसमें की अखिलेश तिवारी म्यूजिकल नाईट, प्रसन्न राव द्वारा मो. रफि नाईट, उदय दाहिया द्वारा कॉमेडी नाईट और अनुप जलोटा द्वारा भजन संध्या आदि कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मेले में आने वाले लोगो के लिए राजस्थान, पंजाब, हरियाणा आदि स्थानों के खास तरह के विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए जा रहे है। जिसमें इंदौर के फेमस गराडू और कई अन्य चटपटे व्यंजन शामिल है। मेले से खरीदी करने वालो के लिए इस बार लकी ड्रॉ भी रखा गया है । शॉप करो, ईनाम पाओ के अंतरगत लकी ड्रॉ निकाले जाएगे। जिसमें हर हते 5 ड्रॉ निकाले जाएगे तथा मेले के अन्त में एक मेगा ड्रॉ भी निकाला जाएगा। जिसमें हजारों के इनामों का आकर्षण है। विगत वर्षो से लोगो का उत्साह देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी केमरों की मदद से कंट्रोल रुम से आने-जाने वालो पर निगरानी रखी जाएगी। साफ सफाई के लिए 30 निजी कर्मियों की एक टीम मेला प्रांगण में नगर निगम की टीम के साथ सहयोग करेगी।
इसी तरह फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पेय जल, आदि की व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ताकि मेले में आने वालो को किसी तरह की तकलीफ ना हो और सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारी की गई है। बिजली की निरंतर आपूर्ति के लिए जनरेटर भी लगाए गए है।