भोपाल 31 दिसम्वर। राजधानी के बैरागढ़ उपनगर में सेवा संस्था द्वारा आयोजित सिंधी यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन छोटे-छोटे बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ रैंप वॉक किया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के व्यवसायिक परिवार के लोगों ने भी भाग लिया। सेवा संस्था के प्रमुख दुर्गेश केसवानी ने बताया कि तीन दिवसीय सिंधी युथ फेस्टिवल के दुसरे दिन गुड गार्डन में सिन्धी परिवारों के बच्चों ने परिवारो के साथ रैम्प में उतरकर समा बांधा। सिन्धी समाज के व्यवसायिक परिवारों ने समय निकालकर अपने बच्चों के साथ रैम्प पर वॉंक किया।