पूर्व विधायक बावरिया ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
परासिया, 31 दिसम्बर। इकलहरा के राज राजेश्वरी वेलफेयर सोसायटी समिति के तत्वाधान मे स्वास्थ्य शिविर एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया थें। ताराचंद बावरिया ने स्वच्छता का महत्व बताते हुये भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनायें लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रसव हेतु परिवहन एवं उपचार योजना आदि की जानकारी दी। इकलहरा इंदिरा कालोनी की आंगनवाडी मे पहुॅच कर मप्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए विशेष रुप से चलाई जा रही योजना जैसे पूरक पोषण आहार, गोद भराई , मातृ एवं शिशु रक्षा कार्ड जैसी अन्य योजनाओं की जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी एवं शिवराज सरकार द्वारा अंागनवाडियों के माध्यम से चलाये जा कार्यों की जानकारी भी पूछी एवं जानकारी दी। कार्यक्रम मे मुख्य रुप से जिला प्रतिनिध मोतिलाल राय, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन भास्कर,अनुसूचित जाति मोर्चा ग्रामीण मंउल अध्यक्ष शिवप्रसाद कुरिल, महिला मोर्चा से सविता पवार, परासिया मनोनित पार्षद काजोल दास उपस्थित रहै।