स्पेंडल परासिया को हराकर 96 इलेवन छिंदा फाइनल में

शिवपुरी क्रिकेट प्रतियोगिता में छिंदा ने खेला धमाकेदार सेमीफाइनल
परासिया, 31 दिसयम्बर। शिवपुरी में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में 96 क्वार्टर छिंदा ने धमाकेदार सेमीफाईनल खेलकर फाईनल में अपनी जगह बनाई। छिंदा के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया।
शादार प्रर्दशन करते हुयें 96 क्वार्टर इलेवन छिन्दा फाइनल में पंहुची। शिवपुरी में खेले जा रहे टेनिस बॉल क्रिकेट टूनामेंट में शनिवार को पहला मैच क्वाटर फाईनल मैच 96वे इलेवन छिंदा वर्सेज स्पेन्डल परासिया के बीच खेला गया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुये 96 क्वार्टर की टीम ने 12 ओवरों के मैच 94 रन बनाये। जिसके जवाब में स्पेन्डल परासिया की पूरी टीम 74 रनों पर पैवेलियन लौट गई। टूनामेंट का पहला सेमीफाईनल मैच उत्तम स्पोर्टिंग क्लब छिंदा व 96क्वार्टर इलेवन की बीच खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर पहले बेटिंग करते हुए उत्तम स्पोर्टिंग क्लब ने शुरुवाती विकटो के गिरने बाद भी आपने 14 ओवरों के मैच में 102 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में उतरी 96क्वार्टर छिंदा की शुरुवात खराब रही। एक समय मैच पकड़ बना चुकी उत्तम स्पोर्टिंग क्लब के अरमानो पर छिंदा के बल्लेबाज रोहन ने पानी फेर दिया। रोहन ने रोमांचक मैच के अंतिम ओवर में रनो की झडी लगा दी।
टूनामेंट आज का मेनं ऑफ द मैच शिवपुरी न्यूज़ ग्रुप की और से 96व इलेवन बल्लेबाज रोहन को दिया गया। जिन्होंने 15 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। मैच में मुख्य अथिति के रूप में शिवपुरी थाना प्रभारी निवेदिता सोनी व ग्राम के सरपंच व ग्राम के गणमान्य नागरिक मुख्यरूप से उपस्तिथ रहे प्रतियोगिता के आयोजक शिवपुरी न्यूज़ ग्रुप, कैन्ट क्रिकेट ग्रुप, शिवपुरी इलेवन स्टार , एवरग्रीन फुटबॉल क्लब शिवपुरी है।

टेटे में यूनिक की नेहा यूनिवर्सिटी में चयनित

10 जनवरी को ग्वालियर मे आयोजित होगी प्रतियोगिता
परासिया। यूनिक कालेज की छात्रा नेहा जावरकर का चयन युनवर्सिटी स्तर पर टेबल टेनिस के लिए किया गया है। यूनिक गल्र्स कॉलेज परासिया की बीएससी मैथ्स प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा जावरकर ने संभागीय स्तर टेबल टेनिस प्रतियोगिता मे चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे अपना स्थान निर्धारित कर महाविद्यालय का नाम गौरान्वित किया है। इस प्रतियोगिता के लिये नेहा ने पहले जिलो स्तर पर दमुआ महाविद्यालय मेें आयोजित प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। संभागीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सिवनी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुये संभागीय स्तर पर चौथी रैंक प्राप्त की। यूनिवर्सिटी लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता के लिये अपना स्थान बनाया। प्रतियोगिता 10 जनवरी को ग्वालियर मे आयोजित होगी। नेहा पॉलीटेकनिक खिरसाडोह मे कार्यरत शिक्षक कन्हैयालाल जावरकर की सुपूत्री है। उनके पिता भी जिलास्तरीय टेबिलटेनिस के अव्वल खिलाडिय़ो मे से एक है। वर्तमान मे नेहा यूनिक गल्र्स कॉलेज के क्रीड़ाधिकारी प्रशांत चौरसिया से प्रशिक्षण प्राप्त प्राप्त कर रही है। नेहा की इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल सदाफल ने बधाई दी है साथ ही उपलब्धि का श्रेय दोनो क्रीड़ाधिकारी प्रशांत चौरसिया एवं मिलाप कुमार मालवी को दिया है।