शिवराज सरकार ने नौकरशाहों को दिए बेइंतहा तोहफे

> 94 बैच के 10 अफसर पदोन्नत होकर बने प्रमुख सचिव > दर्जन भर अपर सचिव बने सचिव > 26 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक गे्रड > 2014 बैच के 13 अफसरों को वरिष्ठ समय वेतनमान

राष्ट्रीय हिन्दी मेल
भोपाल, 31 दिसम्बर। नया साल 2018 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। शिवराज सरकार ने नए वर्ष में नौकरशाहों को बेइंतहा तोहफों से नवाज दिया। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा देर शाम जारी आदेश में 1994 बैच के 10 अधिकारियों को प्रमुख सचिव बनाए जाने की सौगात दी तो वहीं वर्ष 2002 बैच के दर्जन भर अफसरों को अपर सचिव से सचिव प्रमोट किया गया। सामान्य प्रशासन विभाग ने देर शाम तक एक के बाद एक कई निर्णय जारी करते हुए वर्ष 2009 बैच के 26 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड दिए जाने के आदेश भी जारी कर दिए। इसके साथ-साथ वर्ष 2014 बैच के 13 अधिकारी वरिष्ठ समय वेतनमान के हकदार हुए। सभी अधिकारियों के लिए यह आदेश एक जनवरी, 2018 से मान्य होंगे।
वरिष्ठ समय वेतनमान
एक अन्य आदेश में राज्य शासन ने 2014 बैच के 13 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को वरिष्ठ समय वेतनमान प्रदान किया। इन अधिकारियों में अवि प्रसाद, आशीष वशिष्ठ, साकेत मालवीय, शीतला पटले, तन्वी हुड्डा, रिशव गुप्ता, आदित्य सिंह, लोकेश कुमार जांगिड़, अंकित अस्थाना, नेहा मीना, अरूण कुमार विश्वकर्मा, ऋजु बाफना, भव्या मित्तल शामिल हैं।
94 बैच के आईएएस बने प्रमुख सचिव
राज्य शासन ने वर्ष 1994 बैच के दस अधिकारियों संजय कुमार शुक्ला प्रबंध संचालक पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर, आयुक्त नगरीय प्रशासन विवेक अग्रवाल, सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव ‘कार्मिकÓ रश्मि अरूण शमी, मुख्यमंत्री के सचिव हरिरंजन राव, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक मनीष रस्तोगी, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की आयुक्त दीपाली रस्तोगी, स्वास्थ्य आयुक्त पल्लवी जैन गोविल, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिवशेखर शुक्ला, रीवा कमिश्नर एसके पॉल तथा आबकारी आयुक्त ग्वालियर अरूण कोचर को प्रमुख सचिव के आदेश जारी किए हैं। यह सभी 1 जनवरी 2018 से प्रभावशील होंगे।
अपर सचिव बने सचिव
शासन ने वर्ष 2002 बैच के एक दर्जन अफसरों को अपर सचिव से सचिव पद पर प्रमोट किया। इस माह ही इनकी सचिव पद के लिए डीपीसी हुई थी। इनमें संचालक बजट अजीत कुमार, अपर सचिव राजस्व एम सेलवेंद्रन, अपर सचिव मुख्यमंत्री बी. चंद्रशेखर, अपर आयुक्त राजस्व उज्जैन अशोक कुमार भार्गव, इंदौर के अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर राजेश बहुगुणा, सचिव मप्र राज्य सूचना आयोग मसूद अख्तर, अपर आयुक्त राजस्व उज्जैन अशोक भार्गव, अपर सचिव राजस्व रजनीश श्रीवास्तव, जबलपुर कलेक्टर महेश चौधरी, अपर आयुक्त राजस्व ग्वालियर डीडी अग्रवाल, छिंदवाड़ा कलेक्टर जेके जैन, अपर आयुक्त राजस्व इंदौर आनंद शर्मा तथा अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन राजेन्द्र सिंह शामिल हैं।
कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड
सरकार ने वर्ष 2009 बैच के 26 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड दिए जाने के आदेश भी जारी किए हैं। इन अधिकारियों में नगर निगम कमिश्रर भोपाल प्रियंका दास, होशंगाबाद कलेक्टर अविनाश लवानिया, सीहोर कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े, मंडला कलेक्टर सूफिया फारूखी वली, खंडवा कलेक्टर अभिषेक सिंह, एस धनराजू, भिंड कलेक्टर टी इलैया, रीवा कलेक्टर प्रीति मैथिल, आगर मालवा कलेक्टर अजय गुप्ता, डिंडोरी कलेक्टर अमित तोमर, तेजस्वी एस नायक, श्रीकांत बनोठ, उमेश कुमार, आशीष कुमार, शैलबाला मार्टिन, जगदीशचंद्र जटिया, वेदप्रकाश, राकेश कुमार श्रीवास्तव, वंदना वैद्य, अनुभा श्रीवास्तव, राकेश सिंह, प्रबल सिपाहा, शशिभूषण सिंह, सतेन्द्र सिंह, मनीष सिंह, अमरपाल सिंह आदि शामिल हैं।