मुंबई 31 दिसम्बर। बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार साल के आखिरी में तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इस हफ्ते रिकार्ड ऊंचाइयों पर पहुंच गए और सेंसेक्स 34,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया, जिसमें वैश्विक बाजारों की तेजी की भी प्रमुख भूमिका रही। इस सप्ताह 25 दिसंबर सोमवार को क्रिसमिस के कारण बाजार में अवकाश रहने से चार दिन ही कारोबार हुआ। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 34,057 तथा निफ्टी 10,531 के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार और शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स तेजी के साथ और बुधवार और गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए।
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, मारुति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक, सन फार्मा, डॉ. रेड्डी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, सिप्ला और हिन्दुस्तान यूनीलीवर एवं सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे बजाज ऑटो, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और लार्सन एंड टूब्रो।