अय्यारी का पहला गाना ले डूबा रिलीज

मुंबई 1 जनवरी। सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत की आने वाली फिल्म अय्यारी का पहला गाना ले डूबा रिलीज हो गया है। यह एक लव सॉन्ग है। गाने को सुनिधी चौहान ने गाया है और रोचक कोहली ने कंपोज किया है। इसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है। फिल्म में लिद्धार्थ और रकुल के अलावा मनोज वाजपेयी, अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह भी हैं। यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी।