मुंबई 1 जनवरी। शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की तकरार से तो सभी लोग वाकिफ है। अगर आपको पता चले कि इनकी बिग बॉस हाउस में शादी हो रही है, तो यकीनन ही आप चौंक जाएंगे लेकिन शो की एक्स-कंटेस्टेंट बंदगी कालरा तो ऐसी ख्वाहिश पाल रही हैं। बिग बॉस के एक अनसीन वीडियो में वह ऐसी प्लानिंग करती नजर आई। उनके इस प्लान में शिल्पा के भाई आशुतोष और हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी भी शामिल हैं।