नई दिल्ली 1 जनवरी । सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि बैंक को 29 दिसंबर को भारत सरकार से 243 करोड़ रुपए मिले हें। इसे पूंजी को शेयर आवेदन राशि के रूप में देखा जा रहा है और इसके एवज में आवंटन उचित प्रक्रिया या शर्तें पूरी होने के बाद किया जाएगा। बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल से इसकी मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। यह एक या एक से अधिक किस्तों में 1800 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने के लिए 9 मई 2017 को प्राप्त निदेशक मंडल की मंजूरी की सीमा के अंदर है। सरकार ने 24 अक्टूबर को गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) की मार झेल रहे सार्वजनिक बैंकों को मजूबत करने के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपए की पूंजी बैंकों में डालने की घोषणा की थी। यह पूंजी दो सालों में डाली जाएगी, इसमें पुनर्पूंजीकरण बांड और बजटीय सहायता शामिल है।