नई दिल्ली,1 जनवरी। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने विभिन्न मियाद की 10 करोड़ रुपए तक की जमाओं पर ब्याज दरें 1.25 प्रतिशत तक बढ़ाई। ये दरें पहली जनवरी से लागू होंगी। बैंक के अनुसार एक करोड़ रुपए तक 7 से 29 दिन की जमा पर ब्याज दर चार प्रतिशत से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह 30 से 45 दिन की जमा पर ब्याज दर 4.50 से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशम कर दी गई है। 46 से 90 दिन की जमा पर ब्याज दर 6.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो पहले 5.50 प्रतिशत थी। 91 से 179 दिन की जमा पर दर छह से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दी गयी है। बैंक एक से दस करोड़ रुपए तक की बड़ी राशि की 7 से 45 दिन की मियाद वाली जमा पर अब चार की जगह 4.8 प्रतिशत ब्याज देगा। इसी तरह 46 से 179 दिन की जमा पर चार की जगह 4.9 प्रतिशत, 180-344 दिन की जमा पर 4.25 की जगह पांच प्रतिशत ब्याज मिलेगा। एक साल की अवधि वाले जमा पर ब्याज दर पांच से बढ़ाकर 5.7 प्रतिशत, एक से तीन साल के लिए पांच से बढ़ाकर 5.5 प्रतिशत तथा तीन से 10 साल की अवधि के लिए ब्याज दर पांच से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत कर दी गई है।