इन गेंदबाजों के नाम रहा साल यह साल-2017

किया बेहतरीन प्रदर्शन
नई दिल्ली,1 जनवरी । एशिया महाद्वीप के तीन युवा गेंदबाज़ों ने इस साल एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दुनिया के बड़े-बड़े अनुभवी गेंदबाज़ों को पीछे छोड़ दिया है। ये युवा गेंदबाज हैं पाकिस्तान के हसन अली, अफग़़ानिस्तान के रशीद खान और भारत के जसप्रीत बुमराह।
इन तीनों गेंदबाज़ों का अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने तक का सफर भी काफी दिलचस्प रहा है। 24 साल के हसन अली 2017 में एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर हैं। हसन अली ने 18 मैचों में 155 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 45 विकेट लिए हैं। हसन अली का जन्म पाकिस्तान के पंजाब में हुआ। हसन अली का परिवार चाहता था की वह वकील बनें लेकिन हसन अली की इच्छा थी कि वह क्रिकेटर बनें।
हसन अली वसीम अकरम और वक़ार यूनुस को अपना रोल मॉडल मानते हैं। 18 अगस्त 2016 को हसन अली ने आयरलैंड के खिलाफ अपना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर शुरू किया था। इस मैच में हसन अली ने पांच ओवर गेंदबाज़ी की और 21 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। सन 2016 में हसन अली कुल आठ मैच खेलते हुए 11 विकेट लिए। सन 2017 हसन अली के लिए शानदार रहा। जून 2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में हसन अली शानदार गेंदबाज़ी करते हुए सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए थे और मैन ऑफ़ द सीरीज भी बने। सन 2017 में हसन अली तीन बार एक मैच में पांच विकेट लेने में कामयाब हुए। पाकिस्तान के तरफ से एकदिवसीय मैचों में सबसे तेजी से 50 विकेट लेने के मामले में हसन अली अपना रोल मॉडल वक़ार यूनुस का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहला स्थान पर पहुंच गए हैं। एकदिवसीय मैचों में 50 विकेट लेने के लिए 24 मैच का सहारा लिया है जब कि वक़ार यूनुस 50 विकेट लेने के लिए 27 मैच खेले थे।
अफग़़ानिस्तान के 19 साल के रशीद खान इस साल सीमित ओवर क्रिकेट में शानदार गेंदबाज़ी की है। रशीद खान 16 मैच खेलते हुए 10.44 के गेंदबाज़ी औसत से 43 विकेट लिए हैं। सन 2017 के टी 20 मैचों में भी रशीद खान कमाल किया है। सन 2017 में रशीद खान दस टी 20 अंतराष्ट्रीय मैच खेलते हुए सिर्फ 160 रन देकर 17 विकेट लिए हैं और साल के सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। सबसे बड़ी बात यह है की रशीद खान सिर्फ 4.57 के औसत से रन दिए है, जो टी-20 क्रिकेट में कमाल की गेंदबाज़ी है।
सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के शाहिद अफऱीदी को अपने रोल मॉडल मानने वाले रशीद खान सिर्फ 32 एकदिवसीय मैच मैच खेलते हुए 70 विकेट ले चुके हैं। अफग़़ानिस्तान के लिए एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रशीद खान तीसरे स्थान पर पहुँच चुके हैं, जबकि टी-20 में दूसरे स्थान पर हैं। अफग़़ानिस्तान के लिए एकदिवसीय और टी-20 मैचों में एक मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी के मामले रशीद खान पहले स्थान पर हैं।