परासिया, 1 जनवरी। ग्राम पंचायत घोघरी रैयत के ग्राम घोघरी रैयत मे शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला के बच्चो के साथ स्याल घोघरी खदान के सहयोग से स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया किया गया। जिसमे बालक,बालिकाओ के साथ जिला पंचायत सदस्य अनीता अहके, सरपंच रामनरेश मर्रापे ,सचिव राजेश कहार, सहायक सचिव बसंती अहके, शिक्षक,जयकुमार आर्य, शिक्षिका सूरजवती कुमरे, चेतना डेहरिया, पवार मेडम, ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने रेली निकालकर ग्राम घोघरी रैयत की जनता को स्वच्छता का संदेश दिया। कंम्पनी के द्वारा स्कूल को कूडादान,एंव बालक,बालिका,को बिस्किट दिया गया।