नारे-जयघोषों के बीच निकली मशाल रैली

हमारा बैतूल प्यारा बैतूल को नंबर नं. 1 बनाने सभी चले दो कदम साथ, स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देने हमारा बैतूल प्यारा बैतूल को नंबर नं. 1 बनाने सभी चले दो कदम साथ, स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देने शहवासियों का माना आभार

बैतूल,1 जनवरी। भारत माता की जय…वंदेमातरम…अब आ गया है क्षण बैतूल बने नंबर 1…घर-घर संदेश पहुंचाना है, स्वच्छता की अलख जगाना है… के स्वच्छता संबंधी नारों और जयघोषों के बीच बैतूल शहर में पहली मर्तबा ऐतिहासिक स्वच्छता जागरूकता मशाल रैली नगर पालिका के ब्रांड एम्बेसडर के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें साढ़े तीन सैकड़ा से अधिक गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लेकर रैली को ना सिर्फ सफल बनाया बल्कि स्वच्छता का जिलेवासियों को शानदार अनोखे तरीके से संदेश भी दिया। शिवाजी चौक से निकली मशाल रैली नगर पालिका में आमसभा में के रूप में तब्दील हुई जहां नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्रांड एम्बेसडर, सहित एमसीआई के डायरेक्टर ने संबोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन एल्डरमेन तपन मालवीय ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पार्षद, महिला-पुरूष, प्रतिध्वनि की टीम, एमसीआई के विद्यार्थी एवं माँ शारदा सेवा सहायता समिति, हैलो बैतूल गु्रप, ओम सांई संस्था, पहल संस्था की पूरी सहित नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
मशाल जलाकर किया रैली का शुभारंभ
शिवाजी चौक से निकाली गई स्वच्छता जागरूकता मशाल रैली का शुभारंभ नगर पालिका के उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति द्वारा मशाल प्रज्जवलित कर किया गया। स्वच्छता जागरूकता रैली की मशाल नगर पालिका के ब्रांड एम्बेसडर संजय शुक्ला द्वारा थामी गई थी। रैली शिवाजी चौक से प्रांरभ होकर मुल्ला पेट्रोल पंप, बस स्टैण्ड होते हुए लल्ली चौक पहुंची और इसके उपरांत नगर पालिका परिसर में रैली आमसभा में तब्दील हो गई जहां पर रैली को संबोधित किया गया। स्वच्छता जागरूकता मशाल रैली में विशेष रूप से मुम्बई से आए नाट्यकर्मी व कई टेलीफिल्म, सीरियल मं काम कर चुके अविनाश देशपांडे ने भी स्वच्छता रैली में शामिल होकर स्वच्छता का संदेश दिया।
शहरवासियों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के परिपेक्ष्य में बैतूल शहर को नंबर 1 बनाने के लिए निकाली गई स्वच्छता जागरूकता मशाल रैली में शामिल होने के लिए रविवार सुबह 12 बजे से ही शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा एकत्र होना प्रारंभ हो गया था। रैली का श्रीगणेश ठीक एक बजे किया गया। इस दौरान करीब साढ़े तीन सैकड़ा से अधिक गणमान्य नागरिकों, महिला-पुरूषों, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष प्रदीप खण्डेवाल, सहित अन्य नागरिकों द्वारा रैली में पैदल मार्च कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
ब्रांड एम्बेसडर ने माना आभार
नगर पालिका के ब्रांड एम्बेसडर संजय शुक्ला के तत्वावधान में निकाली गई स्वच्छता जागरूकता मशाल रैली में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों, प्रतिध्वनि संस्था, मां शारदा सेवा सहायता समिति, मेडिटेक कैरियर इंस्टीट्यूट, रेडक्रास, शौर्या दल, सीएमसीएलडीपी, टीम जनआस्था, हॉकी संघ सहित रैली को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालो सभी का आभार जिन्होंने अपना महत्वपूर्ण समय देकर ना सिर्फ स्वच्छता जागरूकता रैली में शामिल होकर कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट किया बल्कि शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।