विदिशा, 1 जनवरी। लायंस ऑफ विदिशा फोरम एवं सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के संयुक्त तत्वाधान में 5 जनवरी को आयोजित निशुल्क मेगा नेत्र परीक्षण और ऑपरेशन शिविर के सफल आयोजन की संकल्पना को दृष्टिगत रखते हुये अतुल रतन शाह के नेतृत्व में रविवार सुबह 9 बजे शहर की पिछड़ी बस्ती जतरापुरा में जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया गया। फोरम के सदस्यों द्वारा बस्ती के लगभग 200 घरों में पम्पलेट वितरित करते हुये उक्त जनसमुदाय के बीच कार्यक्रम में सहभागिता कर नेत्र शिविर का लाभ अर्जित करने का आग्रह किया गया। इस अभियान में लायंस क्लब इंटरनेशनल विदिशा अध्यक्ष जीएस चौहान एवं लायंस क्लब विदिशा सम्राट अध्यक्ष कमलेश सोनी, सचिव दीपक नेमा सहित वार्ड पार्षद दिनेश कुशवाह द्वारा सहभागिता की गई।