बैतूल,1 जनवरी। रविवार जिला पेंशनर्स एसोसिएशन ने अध्यक्ष कन्हैयालाल बोवाड़े एवं एवं सचिव यूके सोनारे के पद से सेवानिवृत्त होने के अवसर पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित रामचरण साहू को अध्यक्ष एवं कैलाशचन्द्र मालवीय को सर्वसम्मति से सचिव नियुक्त कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता संभागीय शिक्षण अधीक्षक श्री कोषे द्वारा की गई। इस मौके पर अध्यक्ष संयुक्त पेशनर्स संगठन श्री तिवारी, जीएस धोटे, अध्यक्ष आल इंडिया सेेंट्रल गर्वमेन्ट पेशनर संघ दिनकर साहू, संरक्षक कोलमाइंस कर्मचारी संघ अनिल दुबे,संरक्षक राज्य पेंशनर्स एशोसिएशन बैतूल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के समस्त विकासखंडो के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उपस्थित हुए। कार्यक्रम में जिले से लगभग 200 सदस्य उपस्थित हुए। वहीं श्रीमती शांताबाई बोवाड़े विशेष अतिथि के रूप में शामिल रही। कार्यक्रम का संचालन गणेश महस्की द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री बोवाड़े को शाल-श्रीफल से सम्मानित कर अभिनंदन पत्र भेट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तारासिंह राजपूत का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में सभी ब्लॉक शाखाओं के अध्यक्ष एवं वक्ताओं द्वारा अपने उद्बोधन दिए गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री साहू ने सभा को संबोधित कर पेंशनर बंधुओं को निष्ठापूर्ण कार्य करने का आश्वासन दिया गया। नव निर्वाचित सचिव ने सभी का आभार मानते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी। अंत में श्री बोवाड़े ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए उत्तरोतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने की कामना करते हुए बधाई पे्रषित की।