सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से करार हो रहा खत्म, अब अटक सकती है रजिस्ट्री
साकिब कबीर
भोपाल, 1 जनवरी। प्रदेश में ई-रजिस्ट्री की शुरुआत के बाद से करीब 22 जिलों के पंजीयन दफ्तरों में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री का कार्य संभाल रही यूएसटी ग्लोबल का सरकार से अनुबंध समाप्त हो रहा है। 5 जनवरी को अनुबन्ध समाप्ति के बाद कंपनी के कर्मचारी कार्य करना बंद कर देंगे। इधर,प्रशासन ने भी किसी प्रकार की कोई तैयारी नहीं की है, हालांकि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पंजीयन विभाग का अमला काम समझ चुका है और आगे खुद काम भी संभाल सकता है।
जबकि विभागीय सूत्रों की मानें तो कर्मचारियों को साफ्टवेयर की जानकारी नहीं है, जिससे रजिस्ट्री का कार्य ठप होने वाला है। महानिरीक्षक पंजीयन ने समस्त वरिष्ठ जिला पंजीयक को पत्र लिखकर अनुबंध समाप्त होने की जानकारी भेज दी है। प्रदेशभर में रजिस्ट्री की कार्टिज की व्यवस्था यूएसटी ग्लोबल कंपनी संभाल रही थी। कंपनी ने रजिस्ट्री की कार्टिज की व्यवस्था के लिए प्रदेशभर में करीब 160 कम्प्यूटर ऑपरेटरोंं की नियुक्ति कर रखी थी। कंपनी कम्प्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति के बाद उन्हें प्रशिक्षित कर कम्प्यूटर में सभी दस्तावेजों की इंट्री कराने के लिए प्रशिक्षण देती थी।
पिछले कई वर्षों से रजिस्ट्री का कार्य देख रही कंपनी का अनुबंध आगामी 5 जनवरी, 2018 को समाप्त हो रहा है। अनुबंध समाप्त होते ही जिलेभर में कम्प्यूटर ऑपरेटर अपना कार्य करना बंद कर देंगे।
उप पंजीयकों को नहीं है जानकारी
रजिस्ट्री का कार्य देख रहे उप पंजीयकों को कम्प्यूटर पर कार्य करने व रजिस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले साफ्टवेयर की जानकारी नहीं है, साथ ही महानिरीक्षक पंजीयन द्वारा भी जिला पंजीयक कार्यालयों में किसी भी प्रकार की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है, केवल पत्र लिखकर अनुबंध समाप्त होने और व्यवस्था करने के लिए कहा है। महानिरीक्षक पंजीयक ने पत्र में कहा है कि 5 जनवरी, 2018 को कंपनी से अनुबंध समाप्त होने के पश्चात पंजीयन अधिकारी, कर्मचारियों को ही मेकर का दायित्व संभालना होगा। जिला पंजीयक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके अधीनस्थ उप पंजीयक कार्यालयों में 5 जनवरी से मेकर के कार्य संबंधी कोई रूकावट न आए तथा पंजीयन कार्य सुचारू रूप से संचालित रहे।
इनका कहना है
यूएसटी कंपनी से करार समाप्त होने के बाद किस प्रकार से कार्य होगा, इसकी व्यवस्था शासन को करनी है।
पवन अहिरवार,
वरिष्ठ जिला पंजीयक, भोपाल