दुल्हन की मौत थी तय

सिर्फ 18 घंटे के लिए की शादी
न्यू जर्सी, 1 जनवरी। 31 साल की एक दुल्हन ने मौत से ठीक कुछ घंटे पहले 35 साल के लड़के से शादी की है। अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले डेविड मोशर ने कैंसर पीडि़त हेदर लिन्डसे से हॉस्पिटल में ही शादी की। शादी के वक्त दुल्हन के चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ था। दुल्हन की एक दोस्त ने बताया- वह पल कुछ ऐसा था, मौत, मैं तुमसे डरी नहीं हूं, मैं इतनी प्यार में हूं, मैं उस प्यार को अभी सेलिब्रेट करने जा रही हूं। लंबे समय तक कैंसर के इलाज के बावजूद हेदर की हालत नहीं बदली और शादी के 18 घंटे बाद ही पिछले महीने उसकी मौत हो गई। शादी में दुल्हन की देखभाल करने वाले कई डॉक्टर्स और नर्स भी शामिल हुए। आने वाली मौत को जानते हुए शादी करने के लिए दुल्हन को मीडिया ने बहादुर बताया है, शादी के दौरान परिवार के कुछ चुनिंदा लोग भी शामिल थे। दुल्हन को ब्रेस्ट कैंसर था, उसकी हालत इतनी बुरी थी कि वह शादी के वचन भी नहीं बोल सकी।