नई दिल्ली 2 जनवरी। स्पेन की कैरोलिना मारिन ने यहां प्रीमियर बैडमिंटन लीग में कोरियाई खिलाड़ी सुंग जि हुन को हराकर हैदराबाद हंटर्स की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। ह्युन ने पिछले सत्र में दोनों अवसरों पर मारिन को हराया था पर इसबार ऐसा नहीं हुआ। मारिन ने ह्युन को 15-10, 15-12 से शिकस्त दी। इस मैच में जीत के साथ ही दिल्ली की टीम ने हैदराबाद पर शिकंजा कसा। मारिन ने इस मैच को जीतकर मुकाबले में अपनी टीम की उम्मीद बरकरार रखीं हैं। हैदराबाद हंटर्स ने अपना ट्रंप मैच गंवा दिया था। अगला मैच दिल्ली का ट्रंप मैच होगा जिसमें टियान होउवेई का सामना हैदराबाद के साई प्रणीत से होगा। इससे पहले हांगकांग के विन्सेंट वोंग विंग कि ने हंटर्स के ट्रंप खिलाड़ी कोरिया के लि ह्युन पर शानदार जीत दर्ज की। यह दूसरी बार है जब तीसरे सत्र में एक खिलाड़ी ने अपना ट्रंप मैच गंवाया है। डैशर्स के लिए इवान सोजोनोव और व्लादिमीर इवानोव की रूसी जोड़ी ने युगल मुकाबले में इंडोनेशिया के मार्किस किडो और कोरिया के यू यिओन सियोंग को 15-9, 15-11 से पराजित किया।