तीसरा गेम बेहद रोमांचक रहा

नई दिल्ली, 2 जनवरी। अनुभवी बैडमिंटन स्टार-सायना नेहवाल ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे सत्र में जीत के साथ शानदार वापसी करते हुएअपनी टीम-अवध वॉरियर्स को नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के खिलाफ बढ़त दिलाई है। सायना ने तीन गेम तक चले मैच में नार्थ ईस्टर्न की मिशेल ली को 6-15, 15-13, 15-13 से हराया। सायना हालांकि पहला गेम आसानी से हार गई थीं, पर आखिरी के दो गेम जीतते हुए उन्होंने अपनी टीम को 4-0 की बढ़त दिलाई। पहला गेम 6-15 से हारने के बाद दूसरे गेम में सायना ने ली को कड़ी चुनौती दी। उन्होंने 2-0 से शुरुआत की और फिर 8-7 की बढ़त ले ली जिसे 15-13 तक पहुंचा गेम और मैच अपने नाम कर लिया।
तीसरा गेम बेहद रोमांचक रहा। सायना ने 2-0 के स्कोर से शुरुआत की। फिर स्कोर 8-5 कर लिया। यहां ली ने वापसी की और स्कोर 8-8 हो गया।इस बढ़त को बनाए रखते हुए सायना ने तीसरा गेम 15-13 से जीत इस लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की। इससे पहले सायना चोट के कारण लीग के पहले मैच में चेन्नई स्मैशर्स के खिलाफ कोर्ट पर नहीं उतर पाई थीं। सायना ने मैच के बाद कहा कि वह चोट से उबरने के बाद लीग में जीत के साथ शुरुआत करना चाहती थीं और इस जीत से वह खुश हैं।