मुंबई 2 जनवरी। फिल्म दंगल में अभिनय करने वाली यंग एक्ट्रेस जायरा ने पिछले दिनों विस्तारा एयरलाइन के एक सहयात्री पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जो कि अब जमानत पर रिहा हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी विकास सचदेवा को न्यायालय ने 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी, लेकिन अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 जनवरी 2018 को होनी है ऐसे में आरोपी की नींद उड़ चुकी है। खबरों के मुताबिक दंगल गर्ल के भय ने ऐसा किया हुआ है। गौरतलब है कि एक इंटरव्यू में आरोपी विकास सचदेवा की पत्नी दिव्या सचदेवा ने दंगल गर्ल के आरोपों को पब्लिसिटी स्टंट बताया था और इससे वो और भी भड़की हुई हैं। अब सभी की निगाहें अगली पेशी पर हैं।